Uttarakhand

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार व्यापार मेले में लगे उत्तराखण्ड पैवेलियन का उद्घाटन

नई दिल्ली । प्रगति मैदान नई दिल्ली में चल रहे 36वें भारत-अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार व्यापार मेले में लगे उत्तराखण्ड पैवेलियन का उद्घाटन नरेन्द्र बिंद्रा अध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्प संख्यक कल्याण आयोग और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा व महेन्द्र सिंह माहरा द्वारा किया गया।

इस वर्ष व्यापार मेले की थीम डिजिटल इंडिया रखी गयी है। रैकिंग में राज्य 96.13 प्रतिशत उपलब्धि के साथ लीड श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। एकल खिड़की अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा उद्यमियों को प्रदान की जा रही सभी प्रकार की सेवायें पोर्टल के माध्यम से समयवद्ध आधार पर आनलाइन जारी की जा रही हैं। राज्य की ओर से मेले में 100 स्टाॅल स्थापित किए गए हंै, जिनमें उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सिडकुल, कौशल विकास मिशन, पर्यटन, उद्यान, विद्युत, सूचना प्रौद्यागिकी, वन आदि विभागों द्वारा आकर्षक स्टाॅल स्थापित किए गए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से टिहरी झील में निवेश के अवसर तथा ऊर्जा विभाग द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है। सरकारी विभागों के साथ ही राज्य से परम्परागत खाद्य सामग्री जैसे- अरसा, रोटना, बड़ी, बुरांश का जूस तथा पहाड़ी दाल आदि के स्टाॅल आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। राज्य के हथकरघा एवं हस्त शिल्प उत्पादों के बारे में भी लोगों में काफी उत्सुकता है।

इस वर्ष उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्त शिल्प विकास परिषद द्वारा हस्त शिल्प के समन्वित विकास एवं प्रोत्साहन के लिए संचालित कार्यक्रम के अन्तर्गत विकसित किए गए हस्त शिल्प उत्पाद च्हिमाद्रिज् स्टाॅल पर लोगों के विशेष आकर्षण केन्द्र बने हुए हैं। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के 15 विकास खण्डों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के शिल्पियों द्वारा उच्च कुशल डिजायनरों के सहयोग से विकसित किए गए परम्परागत शिल्पों के आधुनिक डिजायन विकसित किए गए हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर क्षेत्र में ला-ग्रेन्डी, हरिद्वार, सी.जे.फूड, द-वैडिंग कम्पनी एवं नेस्ले, ऊधमसिंह नगर, आदि कम्पनियों द्वारा अपने उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड संस्कृति विभाग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के स्थानिक आयुक्त श्री एस.डी.शर्मा, श्रीमती बीना भट्ट, निदेशक संस्कृति, श्री सुधीर चन्द्र नौटियाल, अपर निदेशक उद्योग, श्री एस० एल० सेमवाल, महाप्रबन्धक, सिडकुल, श्री के० सी० चमोली, पैवेलियन डायरेक्टर, श्री राजेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक उद्योग, श्री माधो सिंह रावत, श्री प्रदीप सिंह नेगी, श्री गिरीश चन्द्र, एवं श्री कुंवर सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »