UTTARAKHAND
हिमालय गौरव पंडित नैन सिंह रावत के परपौत्र का सतपाल महाराज ने चुकाया कर्ज


देहरादून। उत्तराखण्ड के गौरव पंडित नैन सिंह रावत के संस्मरण में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा उनके सरकारी आवास सुभाष रोड देहरादून में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पंडित नैन सिंह रावत को याद करते हुए कहा कि मैं बच्चपन में उनके बारे में पढ़ा करता था कि किस तरह से उन्होंने पिथौरागढ़ से काठमाण्डू, काठमाण्डू से लासा तक की पद यात्रा की थी। वे तीन इंच की रस्सी बांधकर पग नापते थे और दो हजार पग का एक मील नापते थे। उन्होंने कहा कि पंडित नैन सिंह रावत आज हमारे देश के लिए एक धरोहर है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.