CRIME

नाभा जेल ब्रेक मामले में दून में रची गई आतंकियों को छुड़ाने की साजिश, दो हुए गिरफ्तार

साजिश में दोस्त और उसकी पत्नी शामिल

nabha-jail-accused-arrestedदेहरादून : पंजाब की नाभा जेल पर हमला कर खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू समेत छह खतरनाक कैदियों को छुड़ाने की साजिश परमिंदर उर्फ पैंदा ने देहरादून में ही रची थी। जेल पर हमले से पांच दिन पहले ही परमिंदर यहां से हथियार लेकर पंजाब निकल गया था। इस मामले में सोमवार को दून पुलिस ने मुख्य साजिश कर्ता पैंदा के मित्र सुनील की पत्नी गीता और उसके नौकर आदिल मेहरा को गिरफ्तार किया है। उनसे हुई पूछताछ और तहकीकात में जो बात सामने उसके मुताबिक इस साजिश में पैंदा का साथ दून निवासी सुनील ने दिया था। हालांकि सुनील पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही फरार हो गया है। सोमवार देर रात पैंदा के दून कनेक्शन का खुलासा होते ही खुफिया एजेंसियों के अलावा उत्तराखंड और यूपी पुलिस की नजर देहरादून पर टिक गई हैं।
इधर दून पुलिस ने दावा किया है कि इस साजिश में यह दोनों भी शामिल थे। सुनील के मकान से दो लाख की नगदी के अलावा बिना प्रिंट हुए 123 आधार कार्ड, पहचान पत्र की प्लास्टिक आईडी, ड्रील, फर्जी सिम और मोबाइल फोन के साथ बम और अन्य शस्त्र बनाने की सामग्री बरामद हुई है। पंजाब की नाभा जेल में रविवार सुबह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू समेत छह कैदियों की फरारी के बाद अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट किया गया था।

geeta-and-adil-mehra copyपुलिस  मिली जानकारी के मुताबिक इस साजिश के मास्टर माइंड परविंद उर्फ पैंदा की रविवार शाम यूपी के कैराना में गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ था कि जेल ब्रेक की पूरी साजिश दून में रची गई। देर रात इसकी खबर मिलते ही दून पुलिस ने एसपी सिटी अजय सिंह की अगुवाई में टीम गठित की गई। इसी बीच कैराना से भी इंस्पेक्टर सचिन मलिक की अगुवाई में एक टीम दून पहुंच गई।

तीसरे पहर देहरादून के एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि आठ माह पहले परमिंदर उर्फ पैंदा नाभा जेल से फरार होने के बाद देहरादून में अपने साथी सुनील के पास आ गया। सुनील ने परमिंदर और उसके साथी राजीव शर्मा को किराए पर मकान दिलाया था। यहां परमिंदर ने अपना नाम गुरविंदर सिंह उर्फ पैंदा प्रचारित किया था।

पुलिस के अनुसार दून में फरारी काट रहे पैंदा ने इस दौरान खालिस्तान आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को छुड़ाने का पूरा प्लान तैयार किया। इस प्लान को अंजाम देने में सुनील और उसके नौकर ने पूरी सामग्री उपलब्ध कराई। साजिश में शामिल होने के कारण सुनील की पत्नी गीता निवासी अमन विहार (मूल रूप से भगत सिंह कॉलोनी लुधियाना) और नौकर आदित्य उर्फ बिन्नी निवासी रेलवे कॉलोनी लुधियाना को गिरफ्तार किया गया है। मकान की तलाशी में 10 से अधिक लोहे के छर्रे, लोहे की रॉड और शस्त्र साफ करने में इस्तेमाल होने वाला ब्रुश के अलावा बम बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री मिली है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »