UttarakhandUTTARAKHAND

मसूरी : 1 वर्ष पूर्ण होने पर आम लोगों की राय

Mussoorie: Opinion of common people on completion of 1 year

रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार : उत्तराखंड सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर हमारे संवाददाता द्वारा आम लोगों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सरकार की उपलब्धियों के बारे में वार्ता की जिस पर लोगों ने अपनी अलग अलग राय व्यक्त की जहां कांग्रेस पार्टी ने सरकार को विफल बताया है वही भाजपाइयों ने सरकार को 100 में से 100 नंबर देकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

अपडेट: अब ऑनलाइन होंगे सभी पेंशन योजनाओं के आवेदन, जानिए..
मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि सरकार जनहित के कार्य कर रही है और सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल को सप्ताह पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश ढौंडियाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विकास योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है।

वही कांग्रेस सरकार अध्यक्ष अमित गुप्ता ने सरकार के 1 साल को सफल बताते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता रंगाई से त्रस्त है और जहां एक और कॉपी किताबों की दरें बढ़ा दी गई है। वही शराब को सस्ती कर दिया गया है इससे यहां का युवा नशे की ओर बढ़ रहा।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव के नाम पर ठगे 70 लाख उत्तराखंड के सचिवों के नाम..
वही छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद्र ने कहा कि प्रदेश में बिजली पानी के दरों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है। राज्य सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से विफल है उन्होंने कहा कि सरकार की साफ मंशा है कि शराब के व्यवसायियों को अल्लाह पहुंचाया जाए।


वही स्टेशनरी विक्रेता अनिल गोयल का कहना है कि कॉपी किताबों के दामों में वृद्धि से जहां अभिभावकों को भारी परेशानी हुई है। वही का सीधा असर गरीब परिवार के छात्र छात्राओं पर हुआ है उन्होंने कहा कि इसका सीधा असर प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं पर पड़ा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »