World News

सूबे के मुरारीलाल थपलियाल बने कनाडा में कन्जेर्वेटिव पार्टी के प्रत्याशी

 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड से कनाडा तक का एक पहाड़ी युवक का सफरनामा बहुत ही रोचक रहा है । जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद तो है ही साथ ही समाज सेवा के लिए भी उत्साहित करता है । आज हम बात कर रहे हैं मुरारी लाल थपलियाल की । जो अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में अपना नाम रोशन किये हुए हैं ।

भारत देश के उत्तराखंड राज्य में पैदा हुए मुरारी लाल थपलियाल ने यहाँ से एलएलबी में स्नातक की पढाई करने के बाद यहाँ नौ साल तक वकालात में प्रेक्टिस करने के बाद लगभग 14 वर्ष पूर्व कनाडा के ब्रैम्पटन शहर का रुख किया तब उन्हें वहां कोई नहीं जानता था। वर्ष 2007 में ब्रैम्पटन पहुँचने के बाद वे वहां अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर सफलताओं के पायदान चढ़ते चले गए ।

उनको पहली सफलता तब मिली जब उन्हें लॉ सोसाईटी ऑफ़ अपर कैनेडा में विशेष स्थान मिला । इसके बाद उन्होंने ब्रैम्पटन में एक लॉ फार्म के साथ साझेदारी कर वकालात के पेशे में नाम कमाना शुरु किया ।इस दौरान उन्होंने ब्रैम्पटन के लोगों के साथ समाज सेवा में भी बढ़ -चढ़ कर भागीदारी शुरू कर दी । इससे भी उन्हें वहां बहुत ख्याति मिली।

इस दौरान वहां की सरकार ने उनके सामाजिक कार्यों और लोगों को दी जा रही निशुल्क क़ानूनी सहायता को देखते हुए उन्हें कन्जेर्वेटिव पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है ।

Related Articles

Back to top button
Translate »