UTTARAKHAND

मेधावी छात्रों को सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बांटे छात्रवृत्ति के चेक

मेधावी छात्रों को सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बांटे छात्रवृत्ति के चेक

ऋषिकेश, 25 अक्तूबर 2024

भारतीय ग्रामोत्थान संस्था में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिये छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 58 बच्चों को हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने छात्रवृत्ति के चेक बांटे। सर्वाधिक अंक पाने वाली इशिता कुकशाल को अलग से समानित किया गया।सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि संस्था की ओर से छात्रवृत्ति देने की जो व्यवस्था शुरु की है उससे छात्रों को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बजाय घर पर ही पढ़ाया जा सकता है। बच्चों पर पढ़ने के लिये अनावश्यक दबाव नहीं देना चाहिए।

भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के निदेशक अनिल चन्दोला ने कहा कि उनकी संस्था को 36 साल हो गए हैं। संस्था परिसर में कम्प्यूटर सेंटर बनाया जा रहा है। वर्तमान में 40 छात्रों का कम्प्यूटर सिखाया जा रहा है। यह काम एनआरआई गोयल परिवार के सहयोग से किया जा रहा है। जिन छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है उन्होंने अपनी कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की सदस्य बीना पुंडीर को हस्तशिल्प के क्षेत्र में को उत्तराखंड राज्य सरकार की ओर से शिल्पी पुस्कार दिया गया है। संस्था में 230 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष गीता चन्दोला, दिनेश गोयल, सीमा गोयल, एनपी कुकशाल, सोमजी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »