सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने की धामी सरकार के बजट की तारीफ
MP Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank praised the budget of Dhami government
बोले, आम जनता का रखा गया है ध्यान
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने धामी सरकार के बजट की तारीफ की है। डॉ, निशंक ने कहा कि प्रदेश की सरकार में आम जनता को ध्यान में रखकर बजट बनाया है जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।
उत्तराखंड में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर धामी सरकार ने विशेष फोकस किया है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार के बजट के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट की तारीफ कर रही है।
इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धामी सरकार के बजट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का यह बजट रोजगार परक है, जिसमें रोजगार के नए आयामों को खोलने पर विशेष फोकस किया गया है इसके साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी प्रावधान किए गए हैं कृषि और उद्यान के क्षेत्र में धामी सरकार ने विशेष फोकस किया है वहीं पर्यटन गतिविधियों को प्रदेश में बढ़ाने के लिए सरकार ने अलग से बजट का प्रावधान किया है इससे प्रदेश के हर जिले में पर्यटन गतिविधियां बढ़ सकें।
हरिद्वार जिले में एसएसपी ने किए 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के तबादले
डॉ. निशंक ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी दशक उत्तराखंड के विकास का बताया है उसी दिशा में यह बजट राज्य के विकास में अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का यह बजट सूबे के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।