बीते 24 घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में आफत शुरू हो गई है। चकराता में बादल फटने से एक मौत हो गई है, जबकि बदरीनाथ हाइवे पर लामबगड़ नाला उफान पर है। कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में भी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है।
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास बरसाती नाला उफान पर आ गया है। इस दौरान नाले को पार कर रहा एक ट्रक फंस गया। ट्रक के चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।