UTTARAKHAND

कांग्रेस ने दो दर्जन तो भाजपा ने डेढ़ दर्जन बागियों को पार्टी से छह वर्ष के लिए किया निष्काषित

पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट भाजपा से छह वर्ष के लिए निष्कासित

देहरादून । प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले बागी कांग्रेसियों को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यह कार्रवाही नामांकन वापस न लेने की अंतिम तिथि के बाद नाम वापस न  लेने के कारण की गयी है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नामांकन वापसी के अंतिम दिन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन करने वाले बागियों द्वारा नाम वापस न लेने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आर्येन्द्र शर्मा, लक्ष्मण सिंह  नेगी, नवीन बिष्ट, हाजी नूर हसन, मैडम रजनी रावत, रामसिह कैड़ा, गोपाल चमोली, मुरारीलाल खण्डवाल, विजयपाल सिंह रावत, जितेन्द्र तिवाडी, श्रीमती बृज रानी, रवीश भटीजा, के.एल. आर्या, हरेन्द्र सिंह बोरा, देवकीनन्दन शाह, श्रीमती रेणु बिष्ट, कुबेर सिंह कठायत, प्रदीप थपलियाल, शूरवीर सिह सजवाण, प्रकाश चन्द रमोला, विपुल जैन, अर्जुन सोनकर, टी.सी. भारती एवं सारिका प्रधान को तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि पार्टी अनुशासन को हर हाल में कायम रखा जायेगा तथा जो भी व्यक्ति पार्टी अनुशासन की लाईन पार करेगा चाहे वह कितने ही बड़े पद पर हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

वहीँ दूसरी तरफ भाजपा नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट होते ही भाजपा ने अपने 17 बागियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। हालांकि कांग्रेस में भी बागियों की संख्या काफी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने बागियों पर अभी कोई कार्यवाही नहीं की है।

भाजपा ने गंगोत्री से सूरत राम नौटियाल, केदारनाथ से आशा नौटियाल, घनसाली से धनीलाल शाह, प्रेम लाल त्रिकुटिया, नरेंद्रनगर से ओम गोपाल रावत, प्रतापनगर से राजेश्वर पैन्यूली, सहसपुर से लक्ष्मी अग्रवाल, ऋषिकेश से संदीप गुप्ता, खानपुर से रविंद्र पनियाला, लक्सर से कुशलपाल सैनी, चैबट्टाखाल से कविंद्र ईष्टवाल, डीडीहाट से किशन भंडारी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, नैनीताल से हेम आर्य, कालाढूंगी से हरेंद्र सिंह, जसपुर से सीमा चैहान और काशीपुर से राजीव अग्रवाल को पार्टी से बाहर कर दिया है।

इतना ही नहीं डैमेज कंटोल करने के लिए भाजपा ने बागी नेताओं का साथ दे रहे मंडल तथा जिले के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को भी दो दिन का अल्टिमेटम दिया है। उनसे कहा है कि वे दो दिन के अंदर पार्टी के लिए काम करना शुरू करें, अन्यथा उन्हें भी बाहर कर दिया जाएगा।ने  भारतीय जनता पार्टी ने देवप्रयाग विधानसभा सीट पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।  भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. देवेंद्र भसीन ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण दिवाकर भट्ट को पार्टी से 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »