TOURISMUTTARAKASHIUTTARAKHAND

दो माह से बंद मोटर मार्ग,तो कौन जिम्मेदार……….

खबर उत्तरकाशी विकासखंड मोरी से है।जंहा मोरी-सांकरी मोटर मार्ग फफराला गदेरे के पास दो माह से बंद है। तो इससे गुस्साए जखोल क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया।तो वही ग्रामीणों ने मोटर मार्ग शीघ्र नहीं खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। तो विभाग का कहना है कि मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए इस्टीमेट शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।

 बता दे की मोरी सांकरी मोखबर टर मार्ग फफराला गदेरे के पास बाढ़ के चलते गत दो माह से बंद है जिससे गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो ग्रामीण मोटर मार्ग को खोलने के लिए कई बार लोनिवि के अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश  है।

 तो मंगलवार को जखोल क्षेत्र के लिवाड़ी, फिताड़ी, रेक्चा, कासला, हरिपुर, जखोल, सटूड़ी, सांवणी, धारा, सुनकुंडी, पांव तल्ला, पांव मल्ला, सिरगा आदि गांव के ग्रामीणों ने फफराला गदेरे में धरना-प्रदर्शन कर लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी की।

तो प्रदर्शनकारियों में प्रधान जखोल विनोद कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत, ग्राम प्रधान पांव राहुल, किशन सिंह रावत, नरेंद्र, सूरत सिंह, केशर सिंह, ताजी सिंह, शूरवीर सिंह आदि शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »