पैरोल पर छूटे 23 अपराधियों पर नजर रखी जा रहीः डीआई
अन्य राज्यों से भी चुनाव के लिए माँगा गया है अतिरिक्त फ़ोर्स
देहरादून । डीआईजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि चुनाव से पूर्व गढ़वाल रेंज से 23 अपराधी पैरोल पर छूटे हैं जिन पर कि निगाह रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि रेज के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अपराधियों पर कड़ी निगाह रखें तथा जिस पर संदेह हो उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाही की जाये।
अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जाता सीमांत क्षेत्रों में बैरियर लगाकर चैकिंग की जाये तथा संदिग्धों की धरपकड़ कर आॅपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्येक थाने में अतिरिक्त फोर्स हर समय उपलब्ध होनी चाहिए तथा घटना के दौरान तत्काल कार्रवाही होनी चाहिए तथा घटना के बारे में उच्च अध्किारियों को भी तत्काल अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का किसी प्रकार उल्लंघन ना होने पाये इसके लिए रेंज के सभी जनपद प्रभारियों को आर्दश आचार संहिता का अनुपालन करने व कराने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात स्टार प्रचारक चाहे वह कांग्रेस के हो अथवा भाजपा व किसी अन्य पार्टी के सभी प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार के लिए जनसभायें की जायेगी। जिसके लिए सभी जनपद प्रभारियों को समय से आंकलन कर उचित पुलिस बल तैनात करने के साथ ही पहले से ख़ुफ़िया तंत्र को सजग कर प्रत्येक जनसभा की वीडियाग्राफी कर आवश्यक कार्रवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अब तक रेंज को 17 अर्द्धसैनिक बल के साथ ही राजस्थान से 4500 होमगार्ड, 2500 होमगार्ड हिमाचल प्रदेश से तथा 2850 होमगार्ड उत्तराखण्ड से मिले हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाले तथा फ्लैग मार्च के दौरान लाउडस्पीकर से जनता से अपील करें कि आगामी विधानसभा में जनता निर्भीक होकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें यदि कोई इस दौरान गड़बड़ी फैलाने, आराजकता फैलाने तथा किसी भी प्रकार की गुण्डागर्दी फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि जिस भी थाना चौकी प्रभारी ने किसी भी घटना को छुपाने का कार्य किया तो उसके खिलापफ विभागीय कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाना क्षेत्र में गश्त भी तेज की जाये तथा बस्तियों, कालोनियों व फ्लैट्स में रहने वाले बाहरी जनपद के लोगों का सत्यापन के लिए अभियान चलाया जाये।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व रेंज क्षेत्र में 23 अपराधी जेल से बाहर आये हैं जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी की निगरानी की जाये तथा वह वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाये। इसके साथ ही ग्राम चौकीदार, पीआरडी व होमगार्डों की बैठक लेकर उनको भी दिशा निर्देश दिये जाये।