PAURI GARHWAL

श्रीनगर विधानसभा में वितरित कर रहा है मास्क मोहन काला फाउंडेशन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मोहन काला फाउंडेशन की महत्वपूर्ण पहल

जगमोहन आज़ाद

श्रीनगर (गढ़वाल) : कोरोना वायरस से बचने के लिए आज केंद्र और राज्य सरकार के साथ साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी लोगों के मदद के हाथ बनाए है। इस कड़ी में मोहन काला फाउंडेशन उत्तराखंड की श्रीनगर विधान सभा के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

समाज हित हमेशा खड़े रहने वाले समाज सेवी मोहन काला उत्तराखंड की श्रीनगर विधान सभा के लोगों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के नि:शुल्क मास्क वितरण ही नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी टीम गाँव और बाजारों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरुक भी कर रही है। मोहन काला फाउंडेशन ने श्रीनगर विधान सभा के लिए लगभग 5000 मास्क वितरण करने की व्यवस्था की है जिन्हें उनके वॉलंटियर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क वितरित कर रहे है।

इस बारे में मोहन काला का कहना हैं आज देश बहुत संकट से गुजर रहा है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि किसी भी हाल में हमें कोरोना वायरस से बचने के प्रयास कर इस वायरस को भारत से भगाना है। इसके लिए हमने आज श्रीनगर विधान सभा में लगभग 5000 मास्क वितरित करने की शुरुआत की है और लगभग 50 युवा और उनके परिवारों को जो देहरादून, दिल्ली और मुम्बई में परेशान थे और भुखमरी के कगार पर थे उन्हें राशन प्रदान करने की कोशिश हम कर रहे है।

इसी के साथ हम अपील करते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जो लॉकडाउन करने का निणय किया है। हम सब इसका पालन करें अपने घरों में रहे और अपने परिवार और देश को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे।

आपको बता दें कि 2013 की आपदा में भी हजारों लोगों के सहारा बन मोहन काला ने आपदा पीड़ितो को आपदा से उभारा था। इसी के साथ केदार आपदा तथा उत्तरकाशी आपदा में भी मोहन काला फाउंडेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

केदारनाथ की आपदा में केदार घाटी और आस-पास के लगभग 100 अनाथ बच्चों का लालन पालन के लिए मोहन काला आज भी तत्पर है। मोहन काला का कहना है इस संकट के समय में किसी को भी मास्क की ज़रूरत है या किसी अन्य मदद की आवश्यकता हो तो आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
9094333330 ,8979503708

Related Articles

Back to top button
Translate »