NATIONAL

प्रधानमंत्री ने छात्रों को ”युवा भारत- नया भारत” कार्यक्रम में पढ़ाया राष्ट्र निर्माण का पाठ

  • प्रधानमंत्री ने सूबे के छात्रों को पढ़ाया राष्ट्र निर्माण का पाठ
  • हर सप्ताह कालेज में स्वच्छता अभियान चलायें छात्र

नयी दिल्ली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष और स्वामी विवेकानंद के विश्वविजयी शिकागो भाषण के 125वें वर्ष के उपलक्ष्य में विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय ”युवा भारत-नया भारत” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने ढाई घंटे तक छात्र नेताओं को गरीबी मुक्त भारत, क्लीन इंडिया, आतंकवाद मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का पाठ पढ़ाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्व विद्यालय के स्वामी राम तीर्थ परिसर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नई दिल्ली में राष्ट्र निर्माण के विभिन्न प्रकल्पों का पाठ पढ़ाया। नई दिल्ली में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम में पौड़ी के भी विद्यार्थी परिषद् के तीन छात्र प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

विद्यार्थी परिषद् के विभाग संयोजक गौरव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, जातिवाद मुक्त और स्वच्छ भारत जैसे कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सुबह केंद्रीय विवि के नवनिर्वाचित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्रसंघ पदाधिकारियों से पीएम मोदी ने मुलाकात की। मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत स्वामी विवेकांनद के जीवन परिचय से की। उन्होंने सभी छात्र नेताओं से कहा कि उनको हर सप्ताह कालेज में स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए छात्रों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके पर स्वामी राम तीर्थ परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष सुशील रावत, महासचिव बृजेश सिंह खाती, महासंघ महासचिव हिमांशु रावत ने परिसर में शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगाए जाने का सुझाव दिया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष और स्वामी विवेकानंद के विश्वविजयी शिकागो भाषण के 125वें वर्ष के उपलक्ष्य में विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय ‘युवा भारत-नया भारत’ कार्यक्रम में पौड़ी के भी तीन छात्र प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य एवं केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय की बीजीआर पौड़ी परिसर के नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष प्रफुल्ल बहुगुणा, परिषद के जिला विभाग संयोजक गौरव रावत और थलीसैंण राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष एवं छात्र महासंघ के सचिव आशीष रावत भी शामिल हुए।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »