अल्मोड़ा की रोशनी मिस उत्तराखंड व काशीपुर के बिलाल बने मिस्टर उत्तराखंड
रामनगर : फ्रेंड्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित उत्तराखंड गॉट टैलेंट में अल्मोड़ा की रोशनी बिष्ट मिस व काशीपुर के बिलाल को मिस्टर उत्तराखंड चुना गया। देर रात शुरू हुए कार्यक्रम में दिल्ली से आए पंजाबी पॉप सिंगर शंकर साहनी ने ओ लाल मेरी, कुड़ी कुरमुरी, जट लुट गया, यारी-यारी गीत गाकर धमाल मचाया। एमपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने आवाज व डांस के जरिये अपनी प्रतिभा को लोगों के समक्ष रखा।
एक के बाद एक प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों ने लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। मंच पर प्रतिभागियों की हर गतिविधि व चेहरे के हावभाव का पॉप गायक शंकर साहनी व सुषमा पंत की नजर पीछा करती रही। अंत में वॉयस ऑफ उत्तराखंड का खिताब हल्द्वानी की राखी रबिना के नाम रहा। इसके अलावा डांसिंग सुपरस्टार काशीपुर की अंकिता परिहार बनीं।
ग्रुप डांस में साईं ग्रुप एवं ड्यूट डांस में कृष्णा प्रथम रहे। जूनियर डांस में अमित पनेरू व जूनियर सिंगिंग में मानवी त्यागी प्रथम रहे। इसके अलावा उत्तराखंड पेंटिंग अवॉर्ड पंकज सिंह, तबला में गौरव, एक्टिंग में नावेद कुरैशी, कुमाऊंनी भाषा में एक्टिंग के लिए निखिल कोहली व कपिल नेगी को अवॉर्ड दिया गया। पंकज जीना व खुशबू ने एकरिंग की।
वॉइस इंडिया किड्स फेम प्रणव सिंघल ने भी गीतों के जरिये वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जा राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश महरा, ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने संयुक्त रूप से किया। सभी कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष नवीन नेगी के दिशा-निर्देशन में हुए।