ENTERTAINMENT

पुलिसकर्मी सोनिया जोशी ने जब गाया यह देशभक्ति का गीत तो लाखों ने किया पसंद

सोनिया ने दिखाई  अपनी प्रतिभा  

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : प्रतिभा किसी की मोहताज़ नहीं होती वह किसी न किसी रूप में जरूर बाहर निकलती है और अपनी छाप छोड़ जाती है बस प्रतिभा को निखारने का जज़्बा होना चाहिए फिर वह व्यक्ति को बुलंदियों तक भी पहुंचा सकती है। फुटपाथ पर गाना गाने वाली रानू मंडल का नाम तो आपको याद होगा ही अभी कुछ ही समय पहले की तो बात है जब किसी आईटी इंजीनियर की नज़र उन पर पड़ी और उसने उनका गाया हुआ गाना वायरल किया जिसे लाखों नहीं करोड़ों लोगों ने सराहा और जब इस गाने को बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर सिंगर हेमेश रेशमिया ने सुना तो उन्होंने रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाने का अवसर देकर उनकी जिंदगी ही बदल डाली। 
ठीक इसी तरह उत्तराखंड पुलिस की एक महिला कांस्टेबल सोनिया जोशी आजकल चर्चाओं में है उन्होंने 15 अगस्त पर देशभक्ति का ”केसरी”  फिल्म का यह गीत ”तेरी मिट्टी में मिल जावां ” जब सोशल मीडिया पर डाला इसे लाखों लोगों ने पसंद ही नहीं किया बल्कि शेयर भी किया। सोनिया की आवाज़ में जादू है गहराई है और उन्हें गाने के सुर ताल का भी पता है तभी तो उन्होंने यह गाना गाया है। 
गौरतलब हो कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी को जितनी सराहना मिली, उतने ही मशहूर फिल्म के गाने भी हुए। केसरी फिल्म का देशभक्त‍ि गीत ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ को लोगों ने काफी पसंद किया गया था। पिछले साल 2019 में यह गाना ना सिर्फ बेस्ट एल्बम सॉन्ग्स में था बल्क‍ि बेस्ट ट्रैक्स ऑफ द ईयर में भी शामिल रहा है।  

Related Articles

Back to top button
Translate »