HISTORY & CULTURE

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

श्रद्धा के आगे नोटबंदी का असर स्नान पर्व से गायब 

हरिद्वार । कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिये देश भर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी सहित तमाम घाटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के पश्चात मंशा देवी, चण्डी देवी, मायादेवी, दक्षिण काली मंदिर, दक्ष मंदिर आदि पौराणिक सिद्धपीठों पर दर्शन कर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। हरिद्वार के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी रही। पूरे मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा के इंतजाम किये गये।

स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न घाटों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। गंगा घाटों पर जल पुलिस के गोताखोर मुस्तैदी के साथ जुटे रहे। वहीं संदिग्ध वस्तुओं की जांच हेतु डाॅग स्कवायड बम निरोधक दस्तों के दल भी समय≤ पर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में चैंकिग अभियान को चलाते रहे। स्नान के लिए एक दिन पूर्व ही धर्मनगरी में श्रद्धालु भक्त अन्य राज्यों से ब्रह्म मुहुर्त में तड़के चार बजे सें ही स्नान के लिए गंगा तटों पर उमड़े रहे श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान के अलावा अन्य धर्मिक कर्मकान्ड भी सम्पन्न कराये। स्नान का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।

स्नान के लिए देश भर से श्रद्धालुओं की आने की वजह से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व मुख्य बाजारों में दिन भर भीड़ रही। हरिद्वार पहुंचने वाली ट्रेनें स्नानार्थियों से भरी पहुंची। बसों का भी यही हाल रहा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंचे निजि वाहनों का कापिफला भी हाइवे पर लगा रहा। स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भीड़ भाड़ वाले मार्गो पर पुलिस बैरिगेट्स की व्यवस्थाओं को भी मेला क्षेत्रा में लागू कराया गया। हरकी पौड़ी मार्ग पर यात्रियों की भीड़ सुबह से ही जुटी रही। नोटबंदी का असर स्नान पर्व पर नहीं दिखाई दिया। श्रद्धालु भक्त अन्य राज्यों से अच्छी संख्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर पहुंचे। हरकी पौड़ी एवं विभिन्न घाटों पर सीसी टीवी कैमरों की नजर रही समय≤ पर पुलिस अध्किारी मेला क्षेत्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। एसपी सिटी मणिकांत मिश्रा समय≤ पर मेला क्षेत्रा की व्यवस्थाओं में जुटे रहे। वहीं पुलिस बल विभिन्न घाटों पर मुस्तैदी के साथ जुटा रहा।

 hdr_traficहरिद्वार । कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर ट्रेफिक व्यवस्थाओं को लागू कराया गया। भारी संख्या में आगमन में पार्किंग व्यवस्थाओं एवं यातायात डायवर्जन की व्यवस्थाओं को भी पूर्ण रूप से लागू किया गया।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मौके पर सुबह से ही हरिद्वार नगरी में वाहनों की भारी संख्या हाइवे मार्ग पर नजर आई। अन्य राज्यों से पहुंचने वाले वाहन जाम लगने परधीमी गति से रवाना हुए। हाइवे मार्ग एवं विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात को बनाये रखने में भरसक प्रयास भी किये। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग रहा। क्योंकि एक दिन पूर्व ही हरिद्वार धर्मनगरी में होटलों ध्र्मशालाओं आश्रमों में यात्रियों की भीड़ आ जाने से भीड़ ज्यादा जुटने के अनुमान लगाये जा रहे थे।

रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि पर भी यात्रियों की भीड़ रही। रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चण्डी चैक, शंकराचार्य चैक व बहादराबाद हाइवे मार्ग पर ध्ीमी गति से वाहन चलते रहे। वहीं यातायात पुलिसकर्मी वाहनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए जुटे रहे। विभिन्न चैराहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही। जबकि पंतद्वीप पार्क रोड़ी बेलवाला क्षेत्रा आदि में दुपहिया वाहनों की संख्या ज्यादा रही। पार्किंग स्थल वाहनों से पटे रहे। समय पर हाइवे पर जाम की स्थिति से लोगों को गुजरना पड़ा।

भारी वाहनों के प्रवेश व थ्री व्हीलर विक्रम आदि के रूट को भी निश्चित किया गया। रूट डायवर्जन की व्यवस्थाओं को भी पूरी तरह से लागू किया गया। स्नान पर्व को लेकर यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो को बैरिगेट्स लगाकर वाहनों को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए व्यवस्थाओं को लागू कराया गया। जबकि हाइवे मार्ग, चण्डी पुल मार्ग व नगर के मुख्य मार्गो पर समय≤ पर जाम की स्थिति बनी रही। ललतारौ पुल, हरकी पौड़ी मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण मुश्किलें खड़ी हुई क्योंकि भारी वाहन के प्रवेश हो जाने पर दिक्कतें पैदा हो जाती है। जाम की स्थिति बन जाती है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया। पार्किंग स्थल वाहनों से पफुल नजर आये।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »