HARIDWARUttarakhand

पार्क और भवन के निर्माण के लिए ”निशंक” ने की 10 लाख रुपये देने की घोषणा

हरिद्वार । हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर पार्क जगजीतपुर के सौन्दर्यीकरण व भवन निर्माण को लेकर 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।

कार्यक्रम जगजीतपुर अम्बेडकर पार्क में आयोजित किया गया। पार्क समिति जगजीतपुर हरिद्वार के अध्यक्ष राजदीप मैनवाल ने सांसद का आभार जताया। कार्यक्रम को सम्बोध्ति करते हुए सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पार्को के सौन्दर्यीकरण होने चाहिये। साथ ही सामाजिक सरोकारों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिये। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दलितों पिछड़ों के उत्थान को लेकर अनेकों योजनायें चला रहे है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस मात्रा वोटों की राजनीति कर दलितों को प्रयोग कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काले धन पर अंकुश लगाने का ऐतिहासिक कदम उठाया।

रानीपुर विधयक आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार को समाप्त करने में ऐतिहासिक फैसले ले रहे हैं। आज कांग्रेस पार्टी उनके द्वारा किये गये ऐतिहासिक फैसले का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र प्रधान ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की घोषणा का आभार जताया और कहा कि काफी समय से जगजीतपुर के लोग भवन निर्माण एवं पार्क के सौन्दर्यीकरण की मांग कर रहे थे ऐसे में अब पार्क के सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ भवन का निर्माण हो सकेगा। समाज से जुड़े कार्य भवन में हो सकेगें। डाॅ0 भीमराम अम्बेडकर ने मानवता के लिये अनेकों कार्य किये। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

भवन के लोकार्पण पर अनिल मिश्रा, रीता चमोली, रश्मि चैहान, रेनू शर्मा, विपुल डंडियाल, जगजीवनराम, मदन सिंह, राजकुमार, श्याम सिंह, आदि सम्मिलित हुए उन्होंने हरिद्वार सांसद का आभार जताया। पार्क समिति जगजीतपुर के अध्यक्ष राजदीप मैनवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का पफूलमाला पहनाकर स्वागत किया। राजदीप मैनवाल ने कहा कि भवन निर्माण एवं पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिए सांसद की घोषणा समाजहित में है। ग्रामों एवं शहरों के विकास समय≤ पर किये जाने चाहिये।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »