CAPITAL

कोविड-19ः सोशल मीडिया पर अफवाहें रोकने को पुलिस का शानदार कदम

देहरादून। फेसबुक, ट्विटर,व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाहें रोकने के लिए पुलिस ने एक शानदार पहल की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने अफवाहों को रोकने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है।
पुलिस के अनुसार इस हेल्प लाइन नंबर 9412080720 पर मैसेज भेजकर लोग सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज की हकीकत जान सकेंगे। इस नंबर पर लोग मैसेज करके सवाल, पूछताछ व अपने सवालों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस ने  भ्रामक मैसेज भेजने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पुलिस के इस कदम की काफी सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि इस कदम से अफवाहों पर काफी हद तक लगाम लग सकेगी और लोगों को सही बात की जानकारी मिल पाएगी।
दून पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी कि कुछ व्यक्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सब्जी मंडियों के 10 से 15 दिनों तक बंद होने तथा उसके दृष्टिगत पहले से ही सभी आवश्यक वस्तुओं के भंडारण करने से संबंधित भ्रामक खबरें प्रसारित की हैं, जो पूर्ण रूप से असत्य है। बाजार में किसी भी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं है और ना ही भविष्य में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी होने दी जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए पूर्व से ही अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
#दून_पुलिस का आप सभी से अनुरोध है कि कृपया इस प्रकार की भ्रामक सूचनाएं, जिससे समाज में भय व्याप्त हो तथा अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो को प्रसारित ना करें। किसी भी खबर को आगे प्रसारित करने से पूर्व उसकी सत्यता जांच ले। पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, अनावश्यक रूप से भ्रामक खबरें प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »