!!मेधावी छात्र शिक्षक सम्मान समारोह!!
समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में प्रतिभा सम्मान समारोह प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। सकारात्मक एवं अच्छी सोच के साथ परिश्रम करने पर सफलता की मंजिल तक पहुंचना था सकता है।
भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन ने अपने तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरिद्वार रोड़ ब्रह्ममपुर,रुड़की में सत्र2022-23 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षकों को कार्यक्रम आयोजित कर छात्र -शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रस्ताविकी रखने हुए भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी ने कहा कि प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सैनी समाज पिछले तीन वर्षों से भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य का खाका तैयार करने का काम कर रहा है।
बोर्ड परीक्षाओं में सैनी समाज द्वारा आयोजित छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कमल किशोर डुकलान ‘सरल’ ने कहां कि छात्र देश का वर्तमान और भावी भविष्य हैं।
छात्रों को बेहतर शिक्षा के द्वारा ही उन्नतिशील समाज का निर्माण किया जा सकता है। विद्यालय में आज भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन द्वारा बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से मेधावी छात्रों एवं शिक्षकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का काम किया है।
सैनी समाज संगठन द्वारा विद्यालय के छात्रों को सम्मानित कर एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक समाज में आगे लाने का काम किया है। परीक्षाओं में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। सैनी समाज संगठन द्वारा आयोजित मेघावी छात्र सम्मान समारोह उसी का एक उदाहरण है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार चौहान ने छात्र-शिक्षकों को सम्मान समारोह के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए अरुण सैनी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन सहित समस्त आयोजन कर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी सैनी,जिलाध्यक्ष आदेश सैनी,जिला महासचिव दीपचंद सैनी, गजे सिंह सैनी,आशीष सैनी,जिला कोषाध्यक्ष मनीष सैनी,जिला प्रचार प्रमुख सौरव सैनी प्रधानाचार्य राजेश चौहान,उप प्रधानाचार्य कमल किशोर डुकलान, वरिष्ठ आचार्य राजीव शर्मा, नीर कुमार, शालू गिरी, कमल सिंह, अरुण कुमार, मंजू सैनी, सीमा रानी, कुमारी नैंनसी, कुमारी अनीता परिहार, इंदु गुप्ता, कुमारी पूजा, बबीता शर्मा, दीप्ति जिंदल, गौरी गिरी, पूनम सैनी, कुमारी अभिलाषा, सुनीता सिंह, नेहा गुप्ता, मीनाक्षी, रितु,कुमारी शीतल, कुमारी राधिका विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित विद्यालय में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।