CRIME

#ME Too : पीड़िता ने जांच अधिकारी पर समझौते के दबाव का लगाया आरोप

  • भाजपा नेता मीटू प्रकरण: पीड़िता ने एसएसपी को लिखा पत्र
  •  मुकदमे को लेकर लगाया एक और आरोप

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून  : भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे की विवेचक पर पीड़िता ने समझौता का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती को पत्र लिखकर विवेचक बदलने की मांग की है। संजय कुमार के खिलाफ पांच जनवरी को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी को भेजे पत्र में मुकदमे की विवेचना कर रही ज्योति चौहान की शिकायत की है। आरोप है कि विवेचना अधिकारी उन्हें गुमराह कर रही हैं और बार-बार समझौते का दबाव बना रही हैं।

पीड़िता के अनुसार विवेचना अधिकारी उन्हें न्यायालय के आदेशों की जानकारी भी नहीं दे रही हैं। संजय कुमार ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे हासिल किया था। इस स्टे के काउंटर दाखिल करने के लिए पुलिस और पीड़िता दोनों को चार सप्ताह के भीतर हाईकोर्ट बुलाया गया था। लेकिन, इसकी कोई जानकारी पीड़िता को नहीं दी गई।

पीड़िता के अनुसार विवेचक ज्योति चौहान ने फोन पर इस बात की जानकारी होने से मना किया कि उन्हें हाईकोर्ट बुलाया गया था या नहीं। ज्योति चौहान ने खुद पीड़िता को कहा है कि वह सीओ सिटी के पास चलकर विवेचना अधिकारी बदलने को कह सकती है। इधर, विवेचक से बात करने का प्रयास किया गया, मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। उनका पक्ष मिलने पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि मामले की जांच सीओ सिटी के नेतृत्व वाली जांच समिति कर रही है। इसमें कोई व्यक्तिगत विवेचना अधिकारी की जिम्मेदारी नहीं है। ऐसे में विवेचना अधिकारी बदला जाना है या नहीं इसका निर्णय बाद में लिया जाएगा। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button
Translate »