TEHRI-GARHWALUttarakhand

टिहरी में मैक्स खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, एक घायल

नई टिहरी : लामरीधार-पालकोट मोटर मार्ग पर एक मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वाहन में तीन लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व, पुलिस, 108 एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई थी। पुलिस ने घायल और शवों को खाई से बाहर निकाला। घायल को CHC हिंडोलाखाल ले जाया जा रहा है।

 

मृतकों के नाम
चालक भीम सिंह (47) पुत्र स्व. करण सिंह ग्राम पालकोट हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल
हरीश मिस्त्री (34) पुत्र खुणु मिस्त्री ग्राम सुनाली हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल

घायल
बुद्धि प्रकाश (51) पुत्र भोलादत्त बिजल्वाण ग्राम लोणता हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल

Related Articles

Back to top button
Translate »