UTTARAKHAND
माताश्री मंगला जी ने सतपुली के मलेठी में ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम का किया लोकार्पण
नयारघाटी सतपुली में ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम का माता श्री मंगला जी ने किया लोकार्पण
वृद्धाश्रम को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा हंस फाउंडेशन : माता श्री मंगला जी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पौड़ी गढ़वाल : विकासखंड एकेश्वर स्थिति मलेठी गांव के लिए सोमवार दिन खास रहा। मौका था पहाड़ के असहाय वृद्धजनों के लिए ठाकुर सुंद सिंह चौहान आश्रम का लोकार्पण। मलेठी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस वृद्धाश्रम का लोकार्पण हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला एवं समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने किया।
ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम का लोकार्पण करते हुए माताश्री मंगला जी ने इस सेवा कार्य के लिए ठाकुर सुंदर सिंह चौहान और उनके परिवार को सम्मानित करते हुए कहा कि मैं समाजसेवी और नयारघाटी के गरीब और वंचित समुदाय के लोगों के साथ खड़े होकर सेवा का कार्य कर रहे आदरणीय ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी को इस वृद्धाश्रम को खोलने के लिए बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
हमारे बुर्जग हमारे आदर्श, जिनकी सेवा के लिए हम सब को आना चाहिए आगे : माता श्री मंगला जी
यह बहुत ही पुण्य और सेवा का सशक्त मार्ग हैं,जिसे चौहान जी ने निर्मित किया है। हमारे बुर्जग हमारे आदर्श हैं, जिनकी सेवा के लिए हम सब को आगे आना चाहिए। आज नयारघाटी में हमारे वृद्धजनों के लिए ठाकुर सुंदर चौहान जी ने इतना अच्छा प्रयास किया है। इस के लिए हम और भोले जी महाराज जी चौहान जी को बधाई देते है। साथ ही हम ठाकुर सुंदर चौहान जी को आश्वस्त करते हैं कि इस वृद्ध आश्रम के लिए हंस फाउंडेशन एवं हंस जनरल अस्पताल सतपुली के माध्यम से जो भी सहयोग चाहिए होगा वह हम प्रदान करेंगे।
माता मंगला जी ने कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रकृति की खूबसूरत चादर ओढ़े नयारघाटी के इस वृद्धाश्रम में हमारे वृद्धजनों का जीवन सुख मय हो,उनके चेहरे पर कभी भी यह न दिखे की उनका तिरस्कार किया गया है। वह खुद को कभी असहाय न समझे है,अकेले न समझे,उनके चेहरे की खुशी हमारी खुशी हो,उम्मीद है हम सब मिलकर इस इनके लिए काम करेंगे।
हंस जनरल अस्पताल वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए करेगा हर संभव प्रयास : माता श्री मंगला जी
माता मंगला जी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि यहां से कुछ ही दूरी पर हंस जनरल अस्पताल स्थिति है,जो इस वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस पुण्य कार्य के लिए हर समय हमारा सहयोग रहेगा। हमसे जितना भी सहयोग होगा हम वृद्धाश्रम संचालन में सहयोग करेंगे। साथ ही यदि आश्रम में किसी भी वृद्ध को स्वास्थ्य की जरूरत पड़ी तो सबसे पहले हंस जरनल अस्पताल सतपुली में उन्हें उपचार दिया जाएगा। उन्हें अस्तपताल तक लाने और फिर वृद्धाश्रम में छोड़ने के लिए हम हर संभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे। हम ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी को आश्वत करते हैं कि जिस सेवा के पथ पर आप चल रहे है,उसमें आपको हंस फाउंडेशन का सहयोग निरंतर मिलता रहेगा। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने माता-पिता की देखभाल करें और जिन बुजुर्ग लोगों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है उनके लिए यह आश्रम उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कर सकेगा। साथ ही कहा कि इस आश्रम में आने वाले बृद्धजनों के लिए सभी सेवाएं कपडे व अन्य सामग्री सहित स्वास्थ्य सुविधा, तीर्थ यात्रा व सेवा का कार्य हंस परिवार द्वारा किया जायेगा।
माता मंगला जी ने लोकार्पण समारोह में उपस्थित लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। अभी भी हालात बहुत बेहतर नहीं है। इस लिए आप सब विशेष तौर में यह ध्यान रखें की कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, के नियम का पालन करें।