ALMORA

माओवादी पोस्टर मिलने से अल्मोड़ा में हड़कंप

अल्मोड़ा : जनपद के बग्वालीपोखर क्षेत्र में रविवार की सुबह माओवादी प्रचार सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया। प्रचार सामग्री में जगह-जगह महिलाओं के शराबबंदी आंदोलन को पूर्ण समर्थन की बात लिखी गई है। राजस्व पुलिस सुबह से ही क्षेत्र में लोगों से मामले को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

गगास नदी से एक किमी दूरी पर कामा गांव को जाने वाले पुल के पास एक खाली भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से गेरुई मिट्टी से महिलाओं के शराबबंदी आंदोलन को पूर्ण समर्थन, शराब की दुकानों को आग लगाने, तस्करों को मारने, शराब नहीं रोजगार देने जैसी बातें लिखी गई हैं।बिंता बैंड के पास लोनिवि के बोर्ड पर इसी तरह का पोस्टर भी चस्पा किया गया है। बग्वालीपोखर बाजार में किताब घर के पास भी पर्चे-पोस्टरों में शराबबंदी आंदोलन का समर्थन किया गया है।

इधर, बिंता-बग्वालीपोखर सड़क पर भी कई पर्चे फेंके गए हैं। नायब तहसीलदार सतीश बर्थवाल ने बताया कि राजस्व पुलिस की टीम सुबह से क्षेत्र में पूछताछ में जुटी हुई है। पोस्टर चस्पा कब किए गए और किसने किए इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। राजस्व निरीक्षक आशुतोष लोहनी, नवीन चंद्र, सपना लोहनी आदि जांच में जुटे हुए हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »