ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत टूटेंगे इस बार कई मिथक : भगत

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 60 से अधिक सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आएगी : भाजपा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमन्त्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं उससे इस बार कई मिथक भी टूटने वाले है।
कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए प्रदेश भ्रमण पर निकले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत का तीर्थ नगरी ऋषिकेश विधानसभा पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । नटराज चौक से भाजपा युवा मोर्चा के हजारों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर स्वागत किया । नटराज चौक से लेकर भारत मंदिर तक कई स्थानों पुष्प वर्षा के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत का जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत की अगुवाई में उत्तराखंड सरकार विकास के ऐतिहासिक कार्य कर रही है और इस बार भारतीय जनता पार्टी सारे मिथक तोड़ देगी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 60 से अधिक सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आएगी और ये कार्य कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत ही प्राप्त होगा।
श्री भगत ने कहा जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है देश का वातावरण बदला है आज चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है भ्रष्टाचार का कहीं नामों निशान नही है । देश व प्रदेश में बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं उत्तराखंड में भी ऑल वेदर रोड कर्णप्रयाग रेलवे लाइन जैसे बहुत बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं आयुष्मान योजना से करोड़ो गरीबो का मुफ्त इलाज हुआ है ।भाजपा सरकार ने किसानों के हितों के लिये अनेको कार्य किये है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा में 100 करोड़ से अधिक विकास कार्य हुए हैं।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रही हैं। पति की पैतृक संपत्ति में महिलाओं का अधिकार और महिला समूह को पांच लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण इसका उदाहरण है। ग्रोथ सेंटरों में भी महिलाओं की भूमिका अग्रणी है