CAPITAL
अब दून में खादी हाट…….. एक ही छत के नीचे मिलेगा सब कुछ
बहुद्देश्यीय बाजार की हुई शुरुआत , महिलाओं को दिया जा रहा बढ़ावा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पहली बार रेशम की साड़ी
कॉपरेटिव रेशम फेडरेशन की एमडी रामिन्द्री मंद्रवाल ने बताया कि पहली बार उत्तराखंड में रेशम की साड़ी बनाई गई है। बताया कि इसका धागा प्योर तरीके से महिलाओं के द्वारा तैयार किया जाता है, जिससे सिल्क की साड़ी बनाई जाती है। जिसके रेट भी बहुत रीजनेबल रखे गए हैं। यहां स्टॉल, शोल, मफलर, वेस्ट कोट भी लाये गए हैं। इसके साथ ही यहाँ बैम्बू, कैंडल्स, आचार आदि प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं