POLITICS

शूरवीर सिंह समेत कई लोग होंगे कांग्रेस में शामिल

  • कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति में होगा कार्यक्रम 
देहरादून । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राज्य प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की उपस्थिति में लार्ड वैक्वटेश्वर वैडिंग प्वाइंट देहरादून में प्रदेश कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों, जिला शहर अध्यक्षों, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, अनुसांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक देहरादून में होगी। 
प्रदेश कांग्रेस  कमेटी के महासचिव (संगठन) विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह 23 जुलाई को देहरादून पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अनुग्रह नारायण सिह की उपस्थिति में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण तथा अन्य कई लोग अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में वापसी करेंगे। इसी परिपेक्ष्य में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पीसीसी की बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री अनुग्रहण नारायण सिंह के प्रथम बार देहरादून आगमन पर उनके स्वागत तथा प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित बैठक पर विचार-विमर्श हुआ। विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति में पूर्व मंत्री शूरवीर सिह सजवाण तथा अन्य कई लोग अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में वापसी करेंगे तथा 24 जुलाई को देहरादून में लार्ड वैक्वटेश्वर वैडिंग प्वाइंट सुभाष रोड में 1000 बजे से प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की उपस्थिति में पार्टी के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, अनुशांगिक संगठनों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक आयेाजित की गई है। तैयारी बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र शाह, नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, प्रमोद कुमार सिंह, महन्त विनय सारस्वत, अशोक वर्मा, एस0पी0 सिंह, संजय किशोर, गिरीश पुनेड़ा, पंकज मेसोन सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »