दुबई में जुटेंगे उत्तराखंडी कलाकार देंगे सूबे की संस्कृति का कार्यक्रम

DEHRADUN : जनहित विकास समिति उत्तराखंड द्वारा दुबई में उत्तराखंड होटेलियर मिलन समारोह 2018 का आगाज़ होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के संगीत के क्षितिज पर छाए रहने वाले कई कलाकार वहां की धरती पर अपने स्वरों और वाद्य यंत्रों का जादू बिखरेंगे। यह कार्यक्रम 26 अगस्त को दुबई के होटल समानया अल रफा मनकुल एरिया बर दुबई मेआयोजित होगा।
दुबई से कार्यक्रम के आयोजनकर्ता व अप्रवासी उत्तराखंडी मातवर सिंह नेगी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मधुर आवाज़ की दुनिया में अपना सिक्का ज़माने वाले उत्तराखंड के लोक गायिकाएं और लोक गायक पूनम सती , रेशमा शाह और सौरभ मैठानी सहित वाद्य यंत्रों पर उनका साथ देने के लिए सुरेंद्र कोहली ,प्रदीप असवाल और सौरभ उपाध्याय होंगे।
दुबई में आयोजित होने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखंड से दुबई व आस पास के गल्फ देशों में काम क्र रहे उत्तराखंडी समाज के लोग शिरकत करेंगे।