ENTERTAINMENT

दुबई में जुटेंगे उत्तराखंडी कलाकार देंगे सूबे की संस्कृति का कार्यक्रम

DEHRADUN : जनहित विकास समिति उत्तराखंड द्वारा दुबई में उत्तराखंड होटेलियर मिलन समारोह 2018 का आगाज़ होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के संगीत के क्षितिज पर छाए रहने वाले कई कलाकार वहां की धरती पर अपने स्वरों और वाद्य यंत्रों का जादू बिखरेंगे। यह कार्यक्रम 26 अगस्त को दुबई के होटल समानया अल रफा मनकुल एरिया बर दुबई मेआयोजित होगा। 

दुबई से कार्यक्रम के आयोजनकर्ता व अप्रवासी उत्तराखंडी मातवर  सिंह नेगी ने बताया कि इस कार्यक्रम में  मधुर आवाज़ की दुनिया में अपना सिक्का ज़माने वाले उत्तराखंड के लोक गायिकाएं और लोक गायक   पूनम सती , रेशमा शाह और सौरभ मैठानी सहित वाद्य यंत्रों पर उनका साथ देने के लिए सुरेंद्र कोहली ,प्रदीप असवाल और सौरभ उपाध्याय होंगे। 

दुबई में आयोजित होने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखंड से दुबई व आस पास के गल्फ देशों में काम क्र रहे उत्तराखंडी समाज के लोग शिरकत करेंगे।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »