देहरादून व हरिद्वार से पंजाब-हरियाणा जाने वाली बसें और पांच ट्रेनें रदद्
देहरादून : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद मचे बवाल के मद्देनजर उत्तराखंड से पंजाब समेत तीन राज्यों में जाने वाली बसें और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
हरियाणा और पंजाब के लिए रोडवेज बसों का संचालन बंद होने के बाद अब देहरादून से राजस्थान जाने वाली ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। बसें निरस्त किए जाने की वजह से यात्रियाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आईएसबीटी से हरियाणा और पंजाब के विभिन्न इलाकों को जाने वाली 50 बसें लगातार दूसरे दिन भी रवाना नहीं हो पाईं। वहीं, शुक्रवार को आईएसबीटी से रोजाना राजस्थान जाने वालीं 25 बसों का संचालन भी नहीं हो पाया। इससे जहां यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी वहीं निगम को भी लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
आईएसबीटी में हरियाणा और पंजाब के लिए बस पकड़ने पहुंचे यात्रियों संतोष रावत, विजय थपलियाल, रानी पोखरियाल, जयकृष्ण सैनी आदि जैसे कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें बेहद जरूरी काम से अंबाला, यमुनानगर और चंडीगढ़ जाना है, लेकिन बसोें का संचालन नहीं होने से वे नहीं जा पा रहे हैं। दूसरी ओर परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि जब तक स्थिति सामान्य नही हो जाती, बसों का संचालन ठप रहेगा।
दून रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस को अग्रिम आदेशों तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि शनिवार को यह ट्रेन आई, लेकिन रेलवे बोर्ड के आदेश पर इसे रवाना नहीं किया गया। जिससे इस ट्रेन से पंजाब जाने वाले यात्रियों के साथ ही लोकल यात्री भी परेशान रहे।
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को लेकर सीबीआई की कोर्ट में सुनवाई और उसके बाद हुए बवाल को देखते हुए शुक्रवार से हरियाणा और पंजाब जाने वाली पांच ट्रेनों और रोडवेज बसों का संचालन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थगित ट्रेनों में श्री गंगानगर, अमृतसर-जनशताब्दी, जम्मूतवी-हेमकुंड, हरिद्वार-बाडमेर, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि हिंसा के चलते हरियाणा-पंजाब जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया गया है।
रोडवेज एआरएम एसएस चौहान ने बताया कि हरिद्वार से प्रतिदिन दस बसें हरियाणा और पंजाब के लिए जाती थी, लेकिन शुक्रवार से इनका संचालन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब इन बसों को काशीपुर, हल्द्वानी के लिए लगाया गया है। पंजाब-हरियाणा से आने वाली करीब 150 बसें भी शुक्रवार को हरिद्वार नहीं पहुंची। जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का करना पड़ा।