EXCLUSIVE
Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स की बाघ को मारने की सलाह पर प्रधानमंत्री मोदी बोले, ‘मेरे संस्कार ऐसे नहीं’

डिस्कवरी चैनल मोदी की लोकप्रियता का फायदा लेने में जुटा
मैन Vs वाइल्ड के 12 अगस्त की रात 9 बजे होगा प्रसारित
राजेन्द्र जोशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ”मैन Vs वाइल्ड” के 12 अगस्त की रात 9 बजे प्रसारित होने वाले शो का प्रोमो डिस्कवरी चैनल ने जारी कर दिया है। यह प्रोमो चार मिनट का है। डिस्कवरी चैनल मोदी की विश्व और भारत में लोकप्रियता को देखते हुए इसका जमकर प्रचार प्रसार करने में जुटा हुआ है। ताकि उसके इस शो पर दर्शकों की संख्या बढ़ाई जा सके। इस शो की पूरी शूटिंग कार्बेट नेशनल पार्क में हुई है। कॉर्बेट पार्क उत्तराखंड के नैनीताल और पौड़ी जिले में स्थित है। यहां के रॉयल बंगाल टाइगर्स की एक झलक पाने के विश्व के वन्यजीव प्रेमी कॉर्बेट नेशनल पार्क का विचरण करते हैं और जिस दिन उन्हें यहां रॉयल बंगाल टाइगर के दीदार हो जाते हैं वे अपने को बहुत ही खुशनसीब मानते हैं।
डिस्कवरी चैनल्स के कई चैनल्स इस कार्यक्रम को प्रसारित करेंगे जिनमें आप विश्व के शो मैन बेयर ग्रिल्स को प्रधानमंत्री मोदी के साथ देखेंगे। यह शो डिस्कवरी चैनल के साथ ही डिस्कवरी HD वर्ल्ड, एनीमल प्लेनेट, डिस्कवरी साइंस, एनीमल प्लेनेट HD वर्ल्ड, TLC, TLC HD वर्ल्ड, जीत प्राइम, जीत प्राइम HD, डिस्कवरी साइंस, डिस्कवरी टर्बो, डिस्कवरी किड्स, डी तमिल पर आएगा। जिसे दुनिया के 180 देशों में देखा जा सकेगा।
”मैन Vs वाइल्ड” में दिख चुके हैं दुनिया के ये सेलिब्रेटी
बेयर ग्रिल्स ने अपने शो मैन VS वाइल्ड को दुनिया की कई अन्य हस्तियों के साथ होस्ट किया है। यह उनका पोपुलर शो है। इसी तरह के अन्य शो में उनके साथ अमेज़न के जंगलों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर, हॉलीवुड में टायटेनिक फिल्म की स्टार केट विंसलेट भी शामिल है।
गौरतलब हो कि बेयर ग्रिल्स एक पूर्व स्पेशल फोर्स कमांडो और मरीन कमांडो रह चुके है। वे वर्ल्ड स्काउट मूवमेंट के पहले चीफ एम्बेसडर भी हैं। इतना ही नहीं वे एक अच्छे लेखक भी हैं उन्होंने 85 किताबें लिखी हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली और पाठकों की सबसे पसंदीदा किताब ”स्वेट एंड टियर्स” रही है।
जानिए इस प्रोमो में बेयर ग्रिल्स प्रधानमंत्री मोदी से क्या कहते हैं …..
डिस्कवरी चैनल द्वारा जारी इस प्रोमो वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स को बता रहे हैं कि वन्यजीवों को खतरनाक नहीं मानना चाहिए। उन्होंने अपने बचपन के दिनों में जंगलों में बिताए वक्त का भी जिक्र किया। बेयर ग्रिल्स प्रधानमंत्री मोदी को बता रहे हैं कि आप भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और मेरा काम आपकी हिफाजत करना है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
पीएम मोदी को भाला देते हुए बेयर कहते हैं कि अगर कोई बाघ आपकी तरफ आता है, तो आपको इस भाले से उसके ऊपर हमला करना है। इस पर पीएम मोदी कहते हैं कि मेरे संस्कार मुझे मारने की अनुमति नहीं देते। इस पर जब बेयर भाला वापस लेने लगते हैं तो मोदी कहते हैं कि इसे मैं आपके लिए अपने पास रखूंगा।