CHAMOLI
पौराणिक त्रिशूल में लग रहा जंग, पुरातत्व विभाग गहरी नींद में!

गोपीनाथ मंदिर के पौराणिक त्रिशूल के खंडित होने का खतरा
काले रंग में आता था नज़र अब जंग से हो गया मटमैला लाल
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि गोपीनाथ मंदिर परिसर में लगा त्रिशूल हमारी पौराणिक धरोहर है। इसके संरक्षण के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से बात करके वे त्रिशूल के रख-रखाव की व्यवस्था करने को कहेंगी।