POLITICSUttarakhandUTTARAKHAND

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जोशीमठ की मंडल कार्यसमीति संपन्न

Mandal Working Committee of Bharatiya Janata Party Municipal Mandal Joshimath concluded

जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट : आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जोशीमठ की मंडल कार्यसमीति संपन्न हुई! कार्यसमीति बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नीतीश चौहान जी ने किया! आज मंडल कार्यसमीति में भाजपा ज़िला प्रभारी कुंदन परिहार जी उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष नीतीश चौहान जी ने स्वागत भाषण के साथ बैठक का शुभारंभ किया सफल व व्यवस्थित कार्यसमीति के लिए जिला प्रभारी कुंदन परिहार जी ने नगर मंडल की पूरी टीम को बधाई दी।

अपने संबोधन में कहा कि हमारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने करोना काल में हर व्यक्ति तक दवाई वैक्सीन, फ्री राशन की व्यवस्था की सिर्फ भारत को ही नही बल्कि दुनिया के 150देशों को दवाई वैक्सीन पहुंचाने का काम कियादुनिया में भारत का सम्मान बड़ा हमने जंबू कश्मीर को धारा 370से मुक्त किया देश को आतंकवाद मुक्त किया हमारी सरकार ने आयुष्मान योजना लाकर गरीबों लोगों को 5लाख तक का इलाज फ्री करायाहमने देश के हर किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किया हम अंत्योदय योजना के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं जोशीमठ आपदा परकेंद्र सरकार व राज्य सरकार संवेदनशील है हमारी सरकार जोशीमठ को लेकर त्वरित समाधान की ओर बढ़ रहें हैंपूर्व की केंद्र सरकार में नभ, जल थल में भ्रष्टाचार देखा जिससे पूरी दुनिया के अंदर देश की साख गिरी कार्य समिती में बतौर मुख्य वक्ता सत्येंद्र असवाल जी ने अपने संबोधन में कहा हमने सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर देश के 140करोड़ों लोगो के जन कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं मंडल कार्यसमिती में आगामी कार्यक्रमो की जानकारी व बैठक में वृत निबेदन मंडल प्रभारी व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल जी ने किया मंडल कार्यसमीति में मन की बात कार्यक्रम मुकेश डिमरी जी ने रिपोर्ट रखी जोशीमठ आपदा की रिपोर्ट को भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋषि प्रसाद सती जी ने कार्यसमीति में रखा,G-20 पर कार्यसमीति में भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश भंडारी जी ने चर्चा की, राजनीतिक प्रस्ताव को कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन डाटा प्रबंधन के विषय पर ज़िला मंत्री लक्ष्मण फरकिया जी ने विस्तृत चर्चा की।

पुलिस ने किया फर्जी इनकम टैक्स रेड का खुलासा, गिरोह का सरगना सहित दो गिरफ्तार

राजनीतिक प्रस्ताव का कार्य समिति में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने समर्थन कियाकार्यसमीति में युवा और युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवम सकलानी, महिला मोर्चा अध्यक्ष शांता देवी भट्ट जी, किसान मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र फर्सवान, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गुड्डू पुरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सौरव राणा, अनुसूचित जन जाति मोर्चा सुखदेव महिपाल जी मोर्चा अध्यक्ष, कार्यसमीति में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष डिमरी, ललिता देवी, सभासद गौरव लंबुरी, पूर्व मंडल महामंत्री महावीर बिष्ट, पूर्व प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार, रंजना शर्मा, भूपि रावत, बद्री प्रसाद बगवाड़ी जी, दिनेश पंवार, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष भीम सिंह, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल पंत, हर्ष वर्धन भट्ट, रेखा लोहानी, राकेश किमोली, पूर्व अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष बसंतु लाल, शौर्य पंवार, नितेश भुजावान,मंडल मिडिया प्रभारी सूरज नंबूरी, मंडल सोशल मिडिया प्रभारी शुभम रावत, प्रदीप पंवार, दीप चंद कन्याल जी, जय बंडवाल, मंडल कार्यसमीति का सफल संचालन मंडल मंत्री प्रदीप नौटियाल व अंशुल भुजवान जी ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »