CM योगी ने PM को कहा धन्यवाद, मेजर ध्यानचंद के नाम पर हुआ ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार
लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार का नाम बदलकर ‘मेजर ध्यान चंद खेल रत्न’ पुरस्कार कर दिया है. इस फैसले के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. यह खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला देश का सर्वोच्च सम्मान है, जिसकी शुरुआत 30 वर्ष पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर हुई थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश में जन्मे देश के हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर खेल रत्न पुरस्कार का नामकरण असंख्य खेल प्रेमियों व सम्पूर्ण खेल जगत का सम्मान है. उत्तर प्रदेश की ओर से आपका हृदय से आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी.” यह मांग काफी लंबे समय से चलती आ रही थी. शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम बदलने की घोषणा ट्विटर के जरिए की.