मार्च माह का पूरा वेतन प्रधानमंत्री कोष में देने की घोषणा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हमेशा ही सार्वजनिक हित के कार्यों के लिए आगे आते रहे हैं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आये 1991 का भूकंप रहा हो या 2013 में आई केदारनाथ आपदा ”भगत दा” समाज के साथ खड़े नज़र आए। इस बार महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भगत सिंह कोश्यारी समाज सेवा में फ्रंटफुट पर हैं।
”भगत दा” ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने सालभर के वेतन से 30 फीसदी की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का खुद ही ऐलान नहीं किया बल्कि उनकी अपील पर बड़ी संख्या में लोग अपने वेतन का हिस्सा कोरोना से लड़ने उपचार व राहत सुविधाएं सुलभ कराने के लिए दान दे रहे हैं।
देश के वे शायद पहले राज्यपाल होंगे जिन्होंने प्रधानमंत्री की घोषणा पर स्वेच्छा से सालभर के वेतन का 30 फीसदी भाग को और मार्च माह का पूरा वेतन प्रधानमंत्री कोष में देने की घोषणा की है। गौरतलब हो कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र भी ऐसा प्रदेश है जहां कोरोना का सबसे अधिक कहर देखा जा रहा है।