Uttarakhand

महाराज का एमडी जीएमवीएन के तुगलकी फ़रमान पर वीटो !

  • बड़ा सवाल क्या पर्यटन मंत्री के निर्देशों का एमडी करेगी पालन ! 
  • निगम द्वारा संचालित चार गैस एजेंसियों को बंद करने का मामला 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के उस फरमान पर वीटो करते हुए निगम द्वारा पर्वतीय इलाकों में संचालित चार गैस एजेंसियों को बंद नहीं किए जाने के निर्देश दिए हैं। अब यदि पर्यटन मंत्री की निगम की एमडी से सुनी तो उनके इस निर्देश के बाद पर्वतीय इलाकों में चल रही चार एलपीजी गैस एजेंसियों के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।  

जीएमवीएन द्वारा संचालित चार गैस एजेंसियों को बंद किए जाने की सूचना मिलने होने बंद होने की सूचना पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए कि इन गैस एजेंसियों को बंद करने के आदेश वापस लिए जाएं। लेकिन सबसे बड़ी बात तो अब यह है कि अब तक महाराज के लगभग कई निर्देशों को दरकिनार करने वाली निगम की प्रबंध निदेशक पर्यटन मंत्री के इस आदेश का पालन करेंगी इसमें राज्यवासियों को संदेह नज़र आ रहा है। 

गौरतलब हो कि जीएमवीएन की प्रबंध निदेशक द्वारा पौड़ी जनपद के कोटद्वार भाबर, पोखड़ा और यमकेश्वर व देहरादून जिले के त्यूणी में संचालित गैस एजेंसियों को घाटे का हवाला देकर बंद करने का फैसला लिया गया था। लेकिन प्रबंध निदेशक ने फरमान जारी करने से पहले यह नहीं सोचा कि पर्वतीय इलाकों के निवासियों को ईंधन के विकल्प के रूप में एलपीजी की सुविधा कहां से मिलेगी? 

वहीं जीएमवीएन के एमडी के गैस एजेंसियों को बंद करने के फैसले से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री से गैस एजेंसियों को बंद न करने की मांग की थी। जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इन चारों स्थानों पर संचालित गैस एजेंसियों के बंद होने से ग्रामीणों को होने वाली असुविधा को देखते हुए जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक को समस्त एजेंसियों को बंद न करने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस फैसले पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी, महामंत्री नीरज पांथरी, भाजपा पोखड़ा मंडल अध्यक्ष राजपाल, देवेंद्र आदि महाराज का आभार जताया है।  

Related Articles

Back to top button
Translate »