UTTARAKHANDUttarakhand

लक्सर: महिला व बच्चों को मारपीट कर घर से निकाला, पीड़िता ने पूरा दिन तपती धूप में गुजारा

लक्सर: विवादित जमीन पर बने मकान में रह रहे परिवार की महिला व बच्चों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट की, और उनका सामान बाहर फेंककर मकान पर ताला जड़ दिया। रात से पूरा परिवार सड़क पर है। पीड़ित ने पुलिस पर मदद न करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है।

लक्सर वार्ड 7 के मुसाहिद पुत्र फारूख तालाब की भूमि पर बने मकान में रहता है। जमीन पर और कई लोगों के मकान हैं। कुछ दिन पहले डौसनी के व्यक्ति ने फर्जी तरीके से उक्त जमीन का अपने नाम बैनामा करा लिया। तभी से वे मकान पर कब्जा करने की कोशिश में थे। मुसाहिद ने कई बार इसकी शिकायत की।

आरोप है कि रविवार शाम पुलिस ने उसे कस्बा चौकी बुलाया था। उसकी गैर मौजूदगी में दूसरे पक्ष के लोग उसके घर में घुसे तथा परिवार की महिलाओं, बच्चों से मारपीट की। और घर का सारा सामान बहार फेंककर मकान पर अपना ताला लगा दिया।

बाद में वह लौटा, तो उसका परिवार चिलचिलाती धुप में सड़क पर बैठा मिला। आज मुसाहिद ने एसडीएम से शिकायत की कि आरोपी पक्ष व पुलिस की सांठगांठ से उसे जान बूझकर चौकी में बिठाकर उसके मकान पर कब्जा किया गया। बाद में भी उसने पुलिस को सूचित किया, परंतु पुलिस मौके तक नहीं पहुंची।

शिकायत पर एसडीएम ने तालाब की पूरी जमीन की पैमाइश के आदेश दिए हैं। उधर कस्बा चौकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया कि मकान का सामान बाहर फेंकने या कब्जा करने की कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »