बजट सत्र में ही होगा लोकायुक्त व स्थानांतरण विधेयक पारण
देहरादून । प्रवर समितियों में भेजकर अपनी किरकिरी करा चुकी उत्तराखंड सरकार इस आठ मई से देहरादून स्थित विधानसभा भवन में शुरू हो रहे 13 दिन के बजट सत्र में ही उत्तराखंड लोकायुक्त व स्थानांतरण विधेयकों को पारित करा लेगी। यह जानकारी संसदीय तथा वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने दी है।
उन्होने पत्रकारां से बातचीत में स्वीकार किया कि प्रवर समिति में कांग्रेस विधायकों ने कुछ प्रावधानों पर आपत्ति की हे और आईएएस एसोसियेशन ने भी कुछ प्रावधानों पर प्रश्न उठाये हैं । पंत के अनुसार विधेयक में जनपयोगी सुझावों को समाहित किया जायेगा।
उधर, बजट सत्र गैरसैण की बजाय देहरादून में ही कराने के सरकार के निर्णय पर निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत की आलोचना को अनावश्यक करार देते हुए सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा है कि कांग्रेस ने चुनावी वाहवाही के लिये गैरसैण में विधनसभा भवन में सत्र कराये जिससे वहां की स्थानीय जनता से लेकर पत्रकारों, अफसरों, कर्मचारियों सबको परेशानियां का सामना करना पडा ।
उनके अनुसार गैरसैण में अब तक के सारे तमाशे के बावजूद पता चलता है कि गैरसैण विधानसभा भवन का अभी तक मुख्य द्वार तक नही बन पाया है । कैंटीन की व्यवस्था नही है और न ही कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था है। पत्रकारों को भी मीलों दूर दूसरी जगहों पर ठहराया जाता रहा है। ऐसे में जब कांग्रेस के हवाई कामों का जवाब चुनाव में जनता ने दे ही दिया है तो भाजपा अपने विजन डाक्यूमेंट के अनुरूप विपक्ष से पूरे विचार विमर्श के साथ गैरसैण में ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को योजनापूर्वक उचित अवस्थापना विकास करेगी और तभी वहां विधानसभा सत्रों का आयोजन किया जायेगा।