मौसम के मिज़ाज़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सीमित संख्या में भेजे जा रहे यात्री
- भारी बरसात से तीर्थयात्रियों की बढ़ने लगी दिक्कतें
- एसपी मीणा ने लिया केदार यात्रा का जायजा
- रुद्रप्रयाग सहित कईं क्षेत्रो में शुरू हुई जोरदार बारिश
- गर्मी से मिली निजात, काश्तकारों में छाई मायूसी
- जोरदार बारिश के साथ ही ओले भी गिर रहे
रुद्रप्रयाग । मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रुद्रप्रयाग जिले में जोरदार बारिश शुरू हुई। लम्बे अरसे के बाद लोगों ने ओले गिरते हुए भी देखे। जैसे ही आसमान में काले बादल छाये तो लोगों को लगा ही था कि अब बारिश होने वाली है, मगर अनुमान से कईं ज्यादा बारिश होने और ओले गिरने से किसानों की खेती को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं केदार यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है, जिसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
मौसम विभाग की चेतावती सटीक साबित हुई है। रुद्रप्रयाग में जगह-जगह बारिश होने से लोगों को जहां गर्मी से निजात मिली है, वहीं किसानों के चेहरों पर मायूसी देखी गई। भारी बरसात और ओले गिरने से काश्तकारों की साग-बाजी की फसलों को नुकसान पहुंचा है और ग्रामीण लिंक मार्गों पर भी जगह-जगह मलबा आ गया है। ऐसे में ग्रामीण जनता को पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड पर पत्थर गिरने शुरू हो गये हैं और डेंजर जोन सक्रिय होने लगे हैं। अगर लगातार बारिश होती रही तो लोगों के आवागमन में भारी दिक्कतें होंगी।
भारी बरसात के चलते प्रशासन भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। यात्रियों को सीमित संख्या में केदारधाम भेजा जा रहा है, जिससे बरसात होने पर तीर्थयात्रियों को केदारधाम में रोका जाय और उनकी व्यवस्थाएं की जांय। इसके अलावा पैदल मार्ग पर जगह-जगह एसडीआरफ, पुलिस व पीआरडी के जवान भी तैनात किये गये हैं, जो हर समय यात्रियों की सेवा में जुटे हैं। भारी बरसात के चलते तीर्थयात्रियों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं। पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि मौसम के अलर्ट को देखते हुए तैयारियां की गई है। चौकी व थाना इंचार्जों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं। कम संख्या में तीर्थयात्रियों को केदारधाम भेजा जा रहा है, जिससे मौसम खराब होने पर उनकी अच्छी तरीके से व्यवस्था की जा सके। मौसम सही होने के बाद फिर से यात्रा में तेजी लाने के प्रयास किये जायेंगे।
चौकी प्रभारियों व थानाध्यक्षों को दिये निर्देश
वहीँ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के फाटा, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर चल रही है। यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तीर्थयात्रियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का त्वरित गति से समाधान किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से जिले में भारी बरसात की चेतावनी दी गई है। श्री मीणा ने खराब मौसम के दृष्टिगत कम यात्रियों को केदारनाथ के लिए भेजने व बारिश होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के लिए सभी प्रभारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा मोरारी बापू की कथा समाप्ति पर सभी भक्तों को केदारनाथ से नीचे गुप्तकाशी फाटा लाने के लिए सभी हैली कम्पनियों को आदेश दिये। जिससे पन्द्रह सौ से दो हजार यात्री केदारनाथ मे कम हो सकें। उन्होंने बताया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अभय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सोनप्रयाग सुबोध कुमार ममगाई सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे।