UTTARAKHAND
लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते में एक हजार रुपये डालेगी सरकार
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके दी जानकारी
रजिस्टर्ड मजदूरों के खातों में ही जमा होंगे एक हजार रुपये
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है। लॉकडाउन के दौरान मजदूर, छोटे कारीगरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने राज्य में रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते में एक हजार रुपये डालने का फैसला किया है, ताकि उनको खाद्यान्न की दिक्कत न रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि लॉक डाउन की स्थिति में मजदूर छोटे कारीगर प्रभावित न हों, इसके लिए सरकार ने राज्य में रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते में एक हजार रुपये डालने का फैसला किया है ताकि उनको खाद्यान्न की दिक्कत न रहे।
लॉक डाउन की स्थिति में मजदूर छोटे कारीगर प्रभावित न हों, इसके लिए सरकार ने राज्य में रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते में एक हजार रुपए डालने का फैसला किया है ताकि उनको खाद्यान्न की दिक्कत न रहे।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 22, 2020