NATIONAL
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से लड़ने वाले कर्मवीरों के प्रति आभार जताने के लिए लोगों का धन्यवाद किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह इस लड़ाई में विजय की शुरुआत है
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे कर्मवीरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज लोगों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने अपने कई ट्वीट में यह लिखा है, ‘कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ‘कोविड-19’ के बड़े खतरे के खिलाफ लंबी लड़ाई में देश की जीत की शुरुआत भी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से इसी संकल्प और इसी संयम के साथ स्वयं को सामाजिक दूरी या एक-दूसरे से दूरी रखने के सिद्धांत से बांधने का अनुरोध किया है।
ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। #JantaCurfew
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020