NATIONAL

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से लड़ने वाले कर्मवीरों के प्रति आभार जताने के लिए लोगों का धन्यवाद किया   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,  यह इस लड़ाई में विजय की शुरुआत है

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे कर्मवीरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज लोगों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने अपने कई ट्वीट में यह लिखा है, ‘कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार।  

प्रधानमंत्री ने कहा कि  यह ‘कोविड-19’ के बड़े खतरे के खिलाफ लंबी लड़ाई में देश की जीत की शुरुआत भी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से इसी संकल्‍प और इसी संयम के साथ स्‍वयं को सामाजिक दूरी या एक-दूसरे से दूरी रखने के सिद्धांत से बांधने का अनुरोध किया है।

 

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »