मुख्यमंत्री कार्यालय में 15 लोगों की ताजपोशी की सूची हुई लीक !
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य सरकार 15 लोगों की तैनाती करने जा रही है। जिसमें एक मीडिया कोर्डिनेटर, एक विशेष कार्याधिकारी सहित 13 अन्य लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से लीक हुई सूची के अनुसार दर्शन सिंह रावत को मीडिया कोऑर्डिनेटर जिनका वेतनमान 7600 रूपये मासिक, उर्बादत्त भट्ट को विशेष कार्याधिकारी 6600 वेतनमान, शैलेन्द्र त्यागी सहित परम जीत सिंह रतन ,बुद्धि सिंह रावत और संदीप सिंह को जनसम्पर्क अधिकारी वेतनमान 5400 प्रतिमाह पर नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
जबकि उपसमन्यवयक सोशल मीडिया के पद पर नितिन रावत, पंकज नैथानी तथा परितोष को 50 हज़ार रुपये नियत वेतन पर नियुक्त किया जा रहा है। वहीँ आनंद सिंह रावत को प्रोटोकॉल अधिकारी 5400 रूपये प्रतिमाह वेतनमान पर सहित निजी सहायक के रूप में सुरेश जुयाल, विपिन सिंह तथा राजेन्द्र कुमार क्षेत्री को 4200 रुपये वेतनमान पर नियुक्त करने के साथ ही शेर सिंह बोरा व महेश सिंह को अनुसेवक के रूप में 1800 वेतनमान पर नियुक्त किया जा रहा है। इन पदों पर नियुक्तियों को लेकर अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री तक का अनुमोदन प्राप्त कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ ही घंटों में इन नियुक्तियों का शासनादेश जारी किया जाने वाला है।