Uttarakhand

फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट को सौंपी गयी यूकेडी की कमान

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के दो दिवसीय महाधिवेशन में पूर्व मंत्री व दल को छोड़कर जाने वाले वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट को सर्वसम्मति से दल का नया अध्यक्ष चुना गया। यहां बद्रीपुर स्थित एक वैवाहिक स्थल में आयोजित उत्तराखंड क्रांति दल के दो दिवसीय महाधिवेशन में पूर्व मंत्री व दल के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट को सर्वसम्मति से दल का नया केन्द्रीय अध्यक्ष चुना गया।

इस अवसर पर बहादुर सिंह रावत को महामंत्री एवं आनंद सिलमाना को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर दल के नये अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा है कि दल को मजबूत करने का कार्य किया जायेगा और आगामी होने वाले चुनावों में दल भाजपा व कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए दल मजबूती के साथ कार्य करेगा और दल में सभी वर्ग के लोगों को शामिल करने का कार्य किया जायेगा।

उनका कहना है कि राज्य के प्रत्येक हिस्से में दल की इकाइयां गठित की जायेंगी और नये सिरे से दल को मजबूत किया जायेगा। शीघ्र ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा और सभी वर्ग के लोगों को कार्यकारिणी में जगह दी जायेगी। इस अवसर पर दल के पूर्व अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, त्रिवेन्द्र पंवार, बीडी रतूडी, हरीश पाठक, आनंद सिलमाना, बहादुर सिंह रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, संजय क्षेत्री, धर्मेन्द्र कठैत, लताफत हुसैन, बहादुर सिंह रावत, सुनील ध्यानी, डीके पाल, पंकज व्यास सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »