Uttarakhand

कुमायूं मंडल के दो स्थानों पर गुलदार के हमले में दो किशोरों की हुई मौत

  • अल्मोड़ा के डुंगरी गांव में गुलदार ने 26 वर्षीय युवक को मार डाला
  • लामीधार सूफी गांव के 11 वर्षीय किशोर को गुलदार ने बनाया अपना शिकार

नैनीताल। कुमायूं मंडल के दो स्थानों पर बीती रात गुलदारों ने जहाँ एक तरफ रामगढ़ ब्लॉक के लामीधार सूफी गांव निवासी 11 वर्षीय किशोर को अपना शिकार बनाया वहीँ  अल्मोड़ा वन प्रभाग के डुंगरी गांव में गुलदार ने एक 26 वर्षीय युवक को हमला कर मार डाला। दोनों ही घटनाओं में दोनों युवकों की मौत हुई है।

सामाजिक कार्यकर्ता गणेश गौड़ के अनुसार गांव में इन दिनों गुलदार का खासा आतंक बना हुआ है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम लालीधार सूफी निवासी हिमांशु बिष्ट 11 पुत्र लाल सिंह बिष्ट पड़ोसी बच्चों के साथ घर के समीप ही खेल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 6:30 बजे अन्य बच्चे खेलने के बाद घर वापस लौटे, लेकिन हिमांशु के घर ना आने के बाद जब उसकी खोजबीन की गई तो रात्रि करीब 11:30 बजे हिमांशु घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल में मृत अवस्था में बरामद किया गया। ग्रामीणों के अनुसार हिमांशु के शरीर के कई हिस्सों पर गुलदार ने हमला किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु के बड़े भाई का आज यानी गुरुवार को जनेऊ संस्कार था। जिसके चलते घर में खुशियों का माहौल था। लेकिन एकाएक गुलदार के हमले से खुशी के माहौल में ग्रहण लग गया। हिमांशु राजकीय इंटर कॉलेज कसियालेख में कक्षा छह का छात्र था। स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से आदमखोर गुलदार को पकड़ने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

वहीँ दूसरी तरफ अल्मोड़ा वन प्रभाग के डुंगरी गांव में गुलदार ने एक 26 वर्षीय युवक को हमला कर मार डाला। ग्रामीणों के अनुसार अल्मोड़ा वन प्रभाग के डुंगरी गांव में दीपक कुमार (26) पर बीती रात गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। दीपक का शव गुरुवार (आज) सुबह खेत में मिला।

ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुलदार ने हमले में मारे गए युवक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गुलदार को नहीं पकड़ा गया और जल्द ही परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया तो वह ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »