ENTERTAINMENT
महान लोक-गायक एवं कवि, लोक-संगीत के पुरोधा हीरा सिंह राणा का निधन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकगायक के अकस्मात निधन पर जताया शोक
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : उत्तराखंड के महान लोक-गायक एवं कवि, लोक-संगीत के पुरोधा तथा गढ़वाली-कुमाऊंनी और जौनसारी भाषा-साहित्य, दिल्ली सरकार के उपाध्यक्ष श्री हीरा सिंह राणा जी अब हमारे बीच नहीं रहे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकगायक के अकस्मात निधन को उत्तराखंड की अपूर्णनीय क्षति बताते हुए कहा कि ऐसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तिव बिरले ही होते हैं जो कला के माधयम से समाज में अपनी पहचान बनाते हुए समाज को दिशा देने में सक्षम होते हैं, उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिवार को दुःख सहने की कामना प्रभु से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने दिल्ली विनोदनगर स्थित आवास पर पिछले दो तीन दिनों से अस्वस्थ थे । बीती रात अकस्मात हृदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया ।
हीरा सिंह राणा जी का यूँ चले जाना उत्तराखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है । परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा सम्पूर्ण शोकाकुल परिवार एवं परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे ।
https://youtu.be/hFmoRLnq5Tk