देहरादून में कानून-व्यवस्था पर सवाल, देहरादून पुलिस की कार्यप्रणाली कटघरे में…

देहरादून में कानून-व्यवस्था पर सवाल, देहरादून पुलिस की कार्यप्रणाली कटघरे में
देहरादून।
राजपुर क्षेत्र में रविवार सुबह हुए हिट एंड रन मामले की जांच अभी पूरी तरह सुलझ भी नहीं पाई थी कि सोमवार देर रात डून विहार में पत्रकार पंकज मिश्रा की निर्मम हत्या ने देहरादून पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं ने राजधानी की कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता में डर और आक्रोश दोनों बढ़ा दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, दून विहार स्थित अपने आवास पर पत्रकार पंकज मिश्रा की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन देर रात हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार सुबह राजपुर क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को अज्ञात काली कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें महिला की मौत हो गई। उस मामले में भी अब तक वाहन और आरोपी का पता नहीं चल पाया है। लगातार दो गंभीर मामलों में ठोस कार्रवाई न होने से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों और पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पत्रकार पंकज मिश्रा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि आखिर राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो रहे हैं।
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन जनता यह जानना चाहती है कि क्या देहरादून में कानून का डर खत्म हो चुका है, या फिर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कोई ठोस कदम उठाएगी।



