UTTARAKHAND
सीएम ने दिए सम्पूर्ण घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराए जाने निर्देश
गैरसैंण विधानसभा सत्र का घेराव करने पहुंचे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज का मामला
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
गैरसैंण :नंदप्रयागजनपद चमोली के गैरसैण के समीप दीवालीखाल नामक स्थान पर घाट ब्लाक के लोगों द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा गंभीरता से लिया गया है तथा सम्पूर्ण घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराए जाने निर्देश दिए हैं ।
[videopress Jwn8pUPM]गौरतलब हो कि घाट सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर पिछले दो महीने से भी ज्यादा वक्त से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पुलिस ने लाठियां बरसाई. गैरसैंण विधानसभा सत्र का घेराव करने पहुंची हजारों की भीड़ पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करने केस साथ ही लाठी चार्ज भी किया है।
सरकारी प्रवक्ता, मदन कौशिक ने कहा यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार हमेशा से सभी वर्गों की, आंदोलनकारियों की बात सुनती आई है। इस मामले में उनकी बात सुनी जाएगी और उचित कार्यवाही भी होगी।
गैरसैण के समीप दीवालीखाल में घाट ब्लाक के लोगों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसको गंभीरता से लिया गया है।सम्पूर्ण घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराए जाने के निर्देश दे दिए हैं; दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 1, 2021