UTTARAKHAND

उत्तराखंड की जेलों में क़ैद हैं बड़ी संख्या में गंभीर रोगी

केन्द्रीय कारागार में 125 तथा हरिद्वार जिला जेल में 316 बीमार कैदी

सूचना अधिकार कार्यकर्ता को कारागार महानिरीक्षक द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ खुलासा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड की जेलों में बंद कैदियों में बीमार कैदी बड़ी संख्या में हैं। प्रदेश की केन्द्रीय कारागार व सम्पूर्णनन्द शिविर में 125 बीमार कैदी तथा हरिद्वार जिला जेल में 316 बीमार कैदी बंद है तथा इसमें कई विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं । यह खुलासा सूचना अधिकार द्वारा उत्तराखंड के महानिरीक्षक कारागार कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड के महानिरीक्षक कारागार उत्तराखंड से उत्तराखंड की जेलों में बंद कैदियों के सम्बन्ध में विवरणों की सूचना मांगी थी। लोक सूचनाधिकारी द्वारा अपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने पर इसकी प्रथम अपील विभागीय अपीलीय अधिकारी को की गयी। इस अपील में सूचना उपलब्ध कराने का आदेश होनेे के बाद लोक सूचना अधिकारी/मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय महानिरीक्षक कारागार उत्तराखंड ने अपने पत्रांक 639 दिनांक 04 अगस्त 2020 के साथ विभिन्न जेलों केे अधीक्षको द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना की प्रति उपलब्ध करायी हैै।
उपलब्ध सूचना के अनुसार 30 जून 2020 को केन्द्रीय कारागार/सम्पूर्णनन्द शिविर सितारगंज जेल की कुल क्षमता 552 कैैदियों की हैै तथा केन्द्रीय कारागार सितारगंज में 660 तथा सम्पूर्णनन्द शिविर सितारगंज में 46 कुल 706 कैदी बंद थे। इन बंद कैदियोें में सिद्धदोष अर्थात सजायाफ्ता कैदियोें की संख्या सम्पूर्णनन्द शिविर में 45 तथा केन्द्रीय कारागार में 319 बंदी ही है।
सम्पूर्णनन्द शिविर/केन्द्रीय कारागार सितारगंज केे फार्मेसिस्ट के उपलब्ध विवरण के अनुसार जेल में बीमार बंदियोें की संख्या 125 है। इसमें 22 ह्रदय रोेग, 12 एच.टी.एन. 8 मिर्गी, 6 ई,एन.टी.(नाक, कान,गला) 3 आर्थो (हड्डी रोग), 27 सर्जरी, 11 न्यूरो (मानसिक रोेग), 15 स्किन डिसीज (त्वचा रोग), 8 डायबिटीज (शुगर), 1 टी.बी, 2 एच.आई.वी/एड्स, 2 कैंसर तथा 8 आई (आंख) रोेगोें सेे पीड़ित है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिला कारागार की सूचना केे अनुसार 01 जनवरी 2019 सेे 31 दिसम्बर 2019 तक कुल 258 कैदी कारागार अस्पताल में भर्ती रहे हैं। जबकि चमोली जिला कारागार ने 6 बीमार बंदियोें की सूचना उपलब्ध करायी हैै इसमें 2 एच.आई.वी., 1 टी.बी. तथा 3 मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारी से पीड़ित हैै।
वहीं हरिद्वार जिला जेल में 316 कैदी बीमार है। इसमें 2 टी.वी., 74 डायविटीज, 15 एच.आई.वी/एड्स, 01 कैंसर, 96 हाई ब्लड प्रेशर, 19 ह्रदय रोेग, 24 मानसिक रोेग, 5 दौैरों, 29 फेफड़ों की बीमारी, 07 विकलांगता, 25 बवासीर, 07 हर्निया तथा 12 पथरी रोग सेे पीड़ित हैै। जबकि जिला जेल पौैड़ी की सूचना के अनुसार 01 अप्रैैल से जून 2020 तक 39 कैैदियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Related Articles

Back to top button
Translate »