UTTARAKHAND
कोटद्वार विधायक ऋतू खंडूरी का यहां हुआ विरोध, उलटे पैर वापस लौटना पड़ा
कोटद्वार में आपदाग्रस्त लालपानी और सनेह क्षेत्र में भारी बारिश सें हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी को महिलाओं कें गुस्से कें आगे उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा
दरअसल मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार सें विधायक ऋतु भूषण खंडूडी जैसे ही लालपानी इलाके में भारी बारिश सें हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची तों वहाँ महिलाओं नें उसका कड़ा विरोध कर दिया.
ग्रामीण महिलाओं नें आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ऋतु भूषण खंडूडी को जनता सें क़ोई लेना देना नहीं हैँ और वह मात्र आपदा की इस घड़ी में भी अपनी राजनीति चमका रहीं हैँ. तस्वीरों में आप देख सकतें हैँ की किस प्रकार विधानसभा अध्यक्ष को उल्टे पांव वापस लौटने कें लिए मजबूर होना पड़ा।