CAPITAL
जानिए ….होली मिलन के एक कार्यक्रम में आखिर हरदा क्यों हुए गदगद


देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्टीय महासचिव हरीश रावत ने आज सुभाष रोड़ स्थित गुरु नानक वैडिंग प्वाईंट में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें राजनैतिक, सांस्कृतिक, टेड यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के लोग होकर शामिल होकर दिया भाईचारे का संदेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी हर मौसम के कार्यकम्रों को आयोजित करने के लिये जाने जाते है उसी क्रम में उन्होने मंगलवार को होली का उत्सव मनाने हेतु होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें सैकडों की संख्या में शिरकत की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार में रहते हुए हमने अपनी संस्कृति को बढ़ाने का काम किया उसको अब भी आगे बढ़ा रहे हैए राज्य की संस्कृतिक विरासत, अपने उत्पाद मंडूवा, झंगोरा, गहत, गलगल, अपने शिल्प, अपने परिधान, अपने साहित्य, अपने पहाड़ी व्यंजनों को प्रोत्साहन देने के अपने एजेण्ड़े को मै छोड़ुगा नही, मुझे प्रसन्नता है कि हमारे झंगोरे की खीर राष्टपति भवन में पहुॅच गई है मैं गांव-गधेरों के विकास की बात भी करता रहूंगा।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.