नोटबंदी पर किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री और गवर्नर को लिखी चिट्ठी
देहरादून : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने नोटबंदी के चलते जनता को हो रही परेशानी पर चिंता जताते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में गंभीर स्थिति से निपटने को जल्द उपाय करने की मांग की गई है।
पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के जल्दबाजी में लिए गए नोटबंदी के फैसले से पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है। अस्पतालों में नोट बंदी के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। राज्यभर से जानकारी मिल रही है कि निजी चिकित्सालयों एवं दवाइयों की दुकानों के साथ ही सरकारी अस्पतालों में भी नोटबंदी के कारण रोगियों की चिकित्सा संभव नहीं हो पा रही है।
उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से जीवन रक्षक सेवाओं से संबंधित संस्थानों में चेक के माध्यम से बिल के भुगतान स्वीकार करने की व्यवस्था लागू कराने की पैरवी की है। इस मामले में संस्थानों को सरकार की ओर से निर्देश देने की मांग की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर उक्त संबंध में शीघ्र आदेश जारी किया जाना चाहिए।