NATIONAL
29 अप्रैल प्रातः भगवान आशुतोष के 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के खुलेंगे कपाट
26 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली केदारनाथ धाम की ओर करेगी प्रस्थान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
उखीमठ : महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 29 अप्रैल को खुलेंगे। मेष लग्न में सुबह 6:10 पर मंदिर का द्वार आम दर्शनों के लिए खोला जाएगा। इसके बाद छह माह तक अराध्य की पूजा-अर्चना धाम में ही होगी।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा होगी। 26 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली केदारनाथ धाम की ओर प्रस्थान करेगी। बाबा केदार की उत्सव डोली 27 अप्रैल को गौरीकुंड रात्रि विश्राम और 28 अप्रैल शाम को पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 29 अप्रैल को मेष लग्न में प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट आप श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल तक के लिए खुले रहेंगे।
महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार प्रातः उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में खास तैयारियां शुरू हो गई थी। ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह से ही आराध्य की विशेष पूजा-अर्चना हुई जिसके बाद प्रात: नौ बजे रावल गद्दी परिसर में हक-हकूकधारियों, आचार्यगणों, बीकेटीसी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की गई।